Chemicals

सारी-सारी रात डराएँ, हो, जैसे हैं डायन
साँसें ना लेने दें ऐसे रसायन
हूँ बाहर से घायल और अंदर से कायल
लगती मोहब्बत, पर है सब ये science

कुछ दिव्य सी चीज़ समझता था प्यार को
फिर जाना body बस छोड़ती hormones
You're not in love, तुम छोटे, बीमार हो
कुछ काम नहीं आता है, Disprin या Saridon

उस से प्यार करता हूँ या उस के साथ को?
Ego है मेरा, वो कैसे भी प्राप्त हो
सुलझा रहा हूँ मैं उलझी इस गाँठ को
दिल और दिमाग़ के आपस के war को

ये कैसे chemical छोड़े दिमाग़ भी?
इतनी लाचारी है, ऐसा ना था कभी
जिस से मैं लड़ता हूँ उस का मैं भाग भी
कमज़ोर पड़ रहा हूँ अंदर और ताक़त नहीं

बस प्यार करने की मैंने हिमाक़त की
ऐसा क्यूँ हो गया? मेरी थी क्या ग़लती?
ना करना ग़लती से ऐसा मज़ाक भी
केमिकलों ने किया ज़ख्मी

है ये सारा बस chemical
मैं था बस कब से बेख़बर

तू सर-वर में, घर-वर में, हर पल बस बड़-बड़ में
डर-डर काँपूँ थर-थर, दिल धड़-धड़, जियूँ मर-मर के
करवट लूँ हर क्षण में, पर्वत था, अब कण मैं
सर गरम है, मन सर्द है, अंदर भर-भर दर्द है

खंडहर जैसे मंज़र, जैसे ख़ंजर करे puncture
हूँ मैं बंजर, करूँ संघर्ष, सुन ए हमदर्द, यूँ ना तंग कर
ढीले अंजर, सारे पंजर, तेरी संगत मेरी संपत्
पर संपर्क में नहीं हम, but just one word can comfort

सुनाने दे या मुझे जाने दे
तू मुझे जीने के झूठे बहाने दे
उन सारी यादों की अर्थी को काँधे दे
तू मुझे थामे रह, भले तू ताने दे

वो सब अनजानी सी यादें लौटाने दे
खो गया था मैं कब से, खुद को पाने दे
गाने दे, गाने दे, बस मुझ को गाने दे
गाने दे, गाने दे, गाने दे

बीमारियों के दाग़ ये जाते नहीं
१०० दर्द हैं, फिर भी क्यूँ १०० राहतें नहीं?

है ये सारा बस chemical
मैं था बस कब से बेख़बर

सारी-सारी रात डराएँ, हो, जैसे हैं डायन
साँसें ना लेने दें ऐसे रसायन
हूँ बाहर से घायल और अंदर से कायल
लगती मोहब्बत, पर है सब ये science



Credits
Writer(s): Dino James, Bluish Music, Nilesh Patel
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link