Chori Chori Dil Tera

चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएँगे, अपना तुझे हम बनाएँगे
धीरे-धीरे पास तेरे आएँगे, आ के दूर फिर ना जाएँगे
चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएँगे, अपना तुझे हम बनाएँगे
धीरे-धीरे पास तेरे आएँगे, आ के दूर फिर ना जाएँगे

तू मेरे माथे की बिंदिया, तू नैनों का काजल है
मैं बरखा, तू बादल है
तू मेरी आँखों की निंदिया, तू ही मेरा जीवन है
मैं हूँ दिल, तू धड़कन है

धड़कनों से तुझे चुराएँगे, अपना तुझे हम बनाएँगे
चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएँगे, अपना तुझे हम बनाएँगे
धीरे-धीरे पास तेरे आएँगे, आ के दूर फिर ना जाएँगे

तुमसे मिल के जाना है, रिश्ता ये पुराना है
लगता नहीं कि कभी हम थे अजनबी
फ़ासले मिटाए हैं, यूँ क़रीब आए हैं
खिल रही है हर तरफ़ वफ़ा की चाँदनी

चाँदनी से तुझे चुराएँगे, अपना तुझे हम बनाएँगे
चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएँगे, अपना तुझे हम बनाएँगे
धीरे-धीरे पास तेरे आएँगे, आ के दूर फिर ना जाएँगे

मैं तेरी बाँहों में साजन, सारी उमर गुज़ारूँगी
बस तुझको ही चाहूँगी
मैं तुझको दुल्हन बना के अपने संग ले जाऊँगा
तेरे नाज़ उठाऊँगा

मेहँदी प्यार की रचाएँगे, अपना तुझे हम बनाएँगे
चोरी-चोरी दिल तेरा चुराएँगे, अपना तुझे हम बनाएँगे
धीरे-धीरे पास तेरे आएँगे, आ के दूर फिर ना जाएँगे



Credits
Writer(s): Anu Malik, Zameer Kazmi, Deepak Chaudhary
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link