Ashleel (From "Tuesdays & Fridays")

अश्लील निगाहों से ना देख
दिल धक-धक होता है
(Uh-uh-uh-ayy, uh-uh-uh-ayy)

Feelings को लगा दे थोड़ा brake
दिल धक-धक होता है
(Uh-uh-uh-ayy, uh-uh-uh-ayy)

अश्लील निगाहों से ना देख
दिल धक-धक होता है
Feelings को लगा दे थोड़ा brake
दिल धक-धक होता है

माना हज़ूर के चेहरे पे चाँद है
पर ऐसी बात है कि थोड़ा बदनाम है

हया उतार के ना फेंक
दिल धक-धक होता है
(Uh-uh-uh-ayy, uh-uh-uh-ayy)

वाह जी, वाह-वाह!
वाह जी, वाह-वाह!
वाह जी, वाह-वाह!
वाह जी, वाह-वाह!

मेरे बदन पे तू जो ढूँढे एक चीज़ है
तू अच्छा, पर तेरे खयाल बदतमीज़ हैं
ज़ोर-ज़ोर लगे मुझे नैनों के जो तीर हैं
तीर ये तीखे हैं, पर मेरे दिल के क़रीब हैं

तेरी आँखें मुझ पे, हाय-रे, क्यूँ freeze हैं?
थोड़ा गुस्सा दिलाती, थोड़ा करती please हैं
Ayy, ayy, ayy

अब आँखें ऐसे नहीं सेंक
दिल धक-धक होता है
(Uh-uh-uh-ayy, uh-uh-uh-ayy)

Mumbai से London तेरे आशिक़ों की line है
सारे नींबू-पानी, बस हम ही fine wine हैं
जितना भी उड़ ले तू यहाँ-वहाँ, बुलबुल
तेरे दिल के पिंजरे की चाबी only mine है

ओ, बुद्धू ये खुद को समझे खिलाड़ी है
जाने ना कौन निशाना, कौन शिकारी है
Ayy, ayy, yeah

तेरे भी इरादे नहीं नेक
दिल धक-धक होता है
(Uh-uh-uh-ayy, uh-uh-uh-ayy)

Uh-uh, uh-uh, uh-uh, ayy-ayy
Uh-uh, uh-uh, uh-uh, ayy-ayy
Uh-uh, uh-uh, uh-uh, ayy-ayy
Uh-uh, uh-uh, uh-uh, ayy-ayy



Credits
Writer(s): Tony Kakkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link