Main Baarish

मैं बारिश बन जाऊँ, तू आसमाँ
जो मिल जाएँ एक-दूजे में, जान-ए-जाँ
कोई ना दूरी रहे अब अपने दरमियाँ
मैं बारिश बन जाऊँ, तू आसमाँ

जुड़े हैं ख़्वाब तुझ से ये मेरे
अल्फ़ाज़ तुझ से ये मेरे
जज़्बात तुझ से ये मेरे, जान-ए-जाँ

मैं बारिश बन जाऊँ, तू आसमाँ
जो मिल जाएँ एक-दूजे में, जान-ए-जाँ

ख़्वाब थे जो मेरे, यूँ साथ रहने लगे
दूर थी जो निगाहें, हम आज कहने लगे
वक्त जितना मिला, अल्फ़ाज़ गहरे हुए
लो मिट गईं दूरियाँ, हम आज तेरे हुए

साँसों में तेरी जो शामिल हुआ
रह के यूँ बाँहों में मैं क़ाबिल हुआ

जुड़े हर राज़ तुझ से ये मेरे
अल्फ़ाज़ तुझ से ये मेरे
जज़्बात तुझ से ये मेरे, जान-ए-जाँ

मैं बारिश बन जाऊँ, तू आसमाँ
जो मिल जाएँ एक-दूजे में, जान-ए-जाँ
कोई ना दूरी रहे अब अपने दरमियाँ
मैं बारिश बन जाऊँ, तू आसमाँ

मैं बारिश बन जाऊँ, तू आसमाँ, हाँ
जो मिल जाएँ एक-दूजे में, जान-ए-जाँ
कोई ना दूरी रहे अब अपने दरमियाँ, हाँ
मैं बारिश बन जाऊँ, तू आसमाँ



Credits
Writer(s): Anand, Rinkesh Jangid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link