Pehle Pyaar Ka Pehla Gham Unplugged

सज-धज के तेरी मैं राह तकूँ
सज-धज के तेरी मैं राह तकूँ
तारीख़ बता, कब आओगे?
बात दिनों की या बरसों की
कितना वक्त लगाओगे?

आ भी जाओ, वरना रो देंगे हम
पहले प्यार का पहला ग़म, पहली बार हैं आँखें नम
पहला है तनहाई का ये मौसम
अरे, आ भी जाओ, वरना रो देंगे हम

मेरा तन-मन सारा तेरे रंग रंगाया
मेरी रूह में तेरा इश्क़ बसे
मैंने सुध-बुध खोई, सारा चैन गँवाया
तू जो साथ नहीं, धड़कन ना चले

आ भी जाओ, वरना रो देंगे हम
पहले प्यार का पहला ग़म



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Rajesh Roshan Nagrath, Rashmi Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link