Mohabbat Naam Hai Kiska - Jhankar

हाँ, पहली क़सम प्यार की तुम याद रखना, सनम
पहला क़दम प्यार का तुम याद रखना, सनम

मोहब्बत नाम है किस का? शुरू कहाँ से होती है?
मोहब्बत नाम है किस का? शुरू कहाँ से होती है?
किया किस ने इसे पैदा? ख़तम कहाँ पे होती है?

मोहब्बत नाम है मन का, शुरू आँखों से होती है
मोहब्बत नाम है मन का, शुरू आँखों से होती है
किया दिल ने इसे पैदा, ख़तम साँसों पे होती है

ये तो मोहब्बत है, ये ही मोहब्बत है
ये तो मोहब्बत है, ये ही मोहब्बत है

दुनिया में जब ज़िंदगी का नाम नहीं था
हाँ, हम-तुम मिलेंगे इतना मुझको यक़ीं था
अब हम मिले हैं, दूर नहीं जाएँगे
सारी उमर तुम को ही चाहेंगे
Hey, ये वादा है, वादा मेरा

ये तो मोहब्बत है, ये ही मोहब्बत है
ये तो मोहब्बत है, हाँ, ये ही मोहब्बत है

मोहब्बत नाम है किस का? शुरू कहाँ से होती है?
किया किस ने इसे पैदा? ख़तम कहाँ पे होती है?
मोहब्बत नाम है मन का, शुरू आँखों से होती है
किया दिल ने इसे पैदा, ख़तम साँसों पे होती है

ये तो मोहब्बत है, ये ही मोहब्बत है
ये तो मोहब्बत है, हाँ, ये ही मोहब्बत है

लाखों हसीनों में तुम को चुना है, सनम
दुनिया में तेरे लिए ही लिया है जनम
तुम ने ये कहकर क्या कर दिया
यूँ ही बातों-बातों में दिल ले लिया
हो, धड़कनों में नशा है तेरा

ये तो मोहब्बत है, ये ही मोहब्बत है
ये तो मोहब्बत है, हाँ, ये ही मोहब्बत है

मोहब्बत नाम है किस का? शुरू कहाँ से होती है?
किया किस ने इसे पैदा? ख़तम कहाँ पे होती है?
मोहब्बत नाम है मन का, शुरू आँखों से होती है
किया दिल ने इसे पैदा, ख़तम साँसों पे होती है

ये तो मोहब्बत है, ये ही मोहब्बत है
ये तो मोहब्बत है, हाँ, ये ही मोहब्बत है



Credits
Writer(s): Anu Malik, Sameer Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link