Tum Mere Ho - Remix

तुम मेरे हो, इस पल मेरे हो
कल शायद ये आलम ना रहे
कुछ ऐसा हो तुम, तुम ना रहो
कुछ ऐसा हो हम, हम ना रहें

ये रास्ते अलग हो जाएँ
चलते-चलते हम खो जाएँ

मैं फ़िर भी तुमको चाहूँगी
मैं फ़िर भी तुमको चाहूँगी
मैं फ़िर भी तुमको चाहूँगी
मैं फ़िर भी तुमको चाहूँगी
इस चाहत में मर जाऊँगी
मैं फ़िर भी तुमको चाहूँगी

ऐसे ज़रूरी हो मुझको तुम
जैसे हवाएँ साँसों को
ऐसे तलाशूँ मैं तुमको
जैसे के पैर ज़मीनों को

हँसना या रोना हो मुझे
पागल सा ढूँढू मैं तुम्हें
कल मुझसे मोहब्बत हो-ना-हो
कल मुझको इजाज़त हो-ना-हो

टूटे दिल के टुकड़े लेकर
तेरे दर पे ही रह जाऊँगा, hm-uh-uh-uh

मैं फ़िर भी तुमको चाहूँगा
मैं फ़िर भी तुमको चाहूँगा
मैं फ़िर भी तुमको चाहूँगा
मैं फ़िर भी तुमको चाहूँगा



Credits
Writer(s): Mithoon, Manoj Muntashir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link