Pucho Na Yaar Kya Hua (The Unwind Mix)

पूछो ना यार क्या हुआ
दिल का क़रार क्या हुआ?
पूछो ना यार क्या हुआ
दिल का क़रार क्या हुआ?
तुम पे तो हम मर-मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा

पूछो ना यार क्या हुआ
दिल का क़रार क्या हुआ?
तुम पे तो हम मर-मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
पूछो ना यार क्या हुआ

हम को मिल गई दुनिया प्यार की
माना, हो गए तुम मेरे अपने
फिर भी ये सवाल, दिल में ये ख़याल
"ना हों ये कहीं दूर के सपने"

Hmm, ये अब के बार क्या हुआ?
दिल का क़रार क्या हुआ?
तुम पे तो हम मर-मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
पूछो ना यार क्या हुआ

अपने पास क्या अरमाँ के सिवा
यूँ तो मैं तुम्हें और क्या दूँगी?
जो भी है मेरा, मैं और मेरा प्यार
तुम पे एक बार सब लुटा दूँगी
Hmm, चाहोगे तो मैं देखूँगी तुम्हें
कह दोगे तो फिर सर झुका लूँगी

हाय, दिलदार, क्या हुआ?
दिल का क़रार क्या हुआ?
तुम पे तो हम मर-मिटे हैं अभी से
जाने हमारा आगे क्या होगा
पूछो ना यार क्या हुआ



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link