Mehandi Rachan Laagi

मेहँदी राचन लागी हाथाँ में बनड़े रे नाम री
मेहँदी राचन लागी हाथाँ में बनड़े रे नाम री
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी

बाजे-बाजे रे शहनाई, ढोला, थारे नाम री
बाजे-बाजे रे शहनाई, ढोला, थारे नाम री
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी

मेहँदी रचेगी गहरी, प्यार गहरा होगा
(मेहँदी रचेगी गहरी, प्यार गहरा होगा)
लाल-खुशहाल रंग संग तेरे होगा
(लाल-खुशहाल रंग संग तेरे होगा)

मेहँदी राची है सू रंगी, बनड़ा, थारे नाम री
मेहँदी राची है सू रंगी, बनड़ा, थारे नाम री
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी

भूल ना जाना हमें जा के ससुराल तू
ओ, भूल ना जाना हमें जा के ससुराल तू
तड़पेगी ममता मेरी, आएगी याद तू

बेटी है पराया धन, पड़ता है जाना
दुनिया की रस्मों को हमें है निभाना
दुनिया की रस्मों को हमें है निभाना

बिछिया बाजे, पायल छनकी बनड़ा रे नाम री
बिछिया बाजे, पायल छनकी बनड़ा रे नाम री
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी

मेहँदी में नाम हमने जिसका लिखा है
(मेहँदी में नाम हमने जिसका लिखा है)
पढ़ के बताओ जी, किसका लिखा है
(पढ़ के बताओ जी, किसका लिखा है)

गोरे हाथों में रची है प्रीत थारे नाम की
गोरे हाथों में रची है प्रीत थारे नाम की
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी

आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी
बाजे-बाजे रे शहनाई, ढोला, थारे नाम री
बाजे-बाजे रे शहनाई, ढोला, थारे नाम री
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी

बाजे-बाजे रे शहनाई, ढोला, थारे नाम री
बाजे-बाजे रे शहनाई, ढोला, थारे नाम री
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी
आई शुभ घड़ी देखो म्हारे आँगन आज जी



Credits
Writer(s): Monu Music India
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link