Duo

वीर
हां भाई
आजा डuo खेलते हैं
चल पहले तू rush कर
Ok
Nuke
ये सारे whack rapper
काफी fake cheap leather
स्मैक गांजा फुक्ते ताकि हो काम बेहतर
बेकार जयदातर अच्छे बहोत कम Rapper
Rap करता याहां रेह पर
कर better मुझसे ना कर बराबरी तू
ना बरी करू मैं शायरी
उम्रकैद मैं फसी पड़ी
बड़ी भरी हैं diary
माहिर भी कला मैं में
कलम करे सब ज़ाहिर भी
महारथी बनादू बेटा तुझ जैसे मैं कायर भी
अब तो वक्त सब करे
हक़ सब रब दे अब
डालू हलक तक
तेरी हरकत गलत भग भग
मेरा भक्त तक शब्द हद तक
सब मर थक गए
समर्थक कहे बस कर
हसकर कहूं
शस्त्र मेरे बस मैं ना रह तू बच कर
अजगर मेरे words हैं ना रखे कस कर
सर पर तेरे curse है ना
जा तू हजकर
मेरे अक्षर लश्कर
रजकर भक्षक
करे पार हद हर

तेरी समझ पर पड़ा पत्थर
तेरे गाने धारा 370
खत्म करु तुझे
बद से बतर तेरी हालत करू
मेरे गाने बहोत ही खतरनाक

किस-किस के नाम बताऊं
जिन जिन के काम चलाऊ rap होते
आग लगाऊं ऐसों के
है मौके सुधर जा फिर ना रहम होंगे
यह rubber band जैसे चौड़े होते पैसों पे

बंदे कई सफल कैसे आज के जो नक्कल जैसे heart shape
ना अक्कल हैं बेकार से
मुझे भी भरना खाता भरनी पूरी चार जेब
हूं यह नहीं करना चाहता कला को बिसार के

भला बेहिसाब संख्या इनकी क्यूँ ये
पता है whack होगा, सुनता फिर भी रुक के
इनके punches से ज्यादा असली हैं Filmy मुक्के
जुल्मी तुझसे बड़े अपने दिल नहीं दुखते

सुन एक बंंदा नहीं मैं पूरा काफिला हूँ
बारी चालू भाग ही जा
यूं माफ़ी ना दूँ
काफी यहाँ हुआ बिका तू

Music छोड़ बाकी का गूं गाना तेरा
साफ विचार सुन आ ही गया हूँ
अब तू पायेगा चैन नहीं (Chennai) जैसे tamilnadu

करोगे किस हद तक business बस
इस मकसद से ना बनते कलाकार पक्के
इस पथ पर घिस कर पग
हैं बंदे लगातार भगते
बिस्तर तक किस्मत ठप्प
रेल बना दूँ करती जीभ करतब इस पर गर्व

राजधानी में बैठा करूँ express
तू कट यहाँ से control x (ctrl+x) Press
रंगत बदलू words की जैसे hashtag
तैश है सर चढ़ा
ऐसे फड़फड़ा

मत आगे मेरे, वक़्त आने दे बे
जब तक सब ताने देंगे
वक्ता ये रेंगे सर पर
लगता मैं लेके चलता सीने में पत्थर
Enter हुआ duo लेके bars खतरनाक

तेरी squad हमें आयी ना बेटे रास
अप्पन वो ना बंदे जो यहाँ झायी में ले रहे सांस
वो पंक्ति कहाँ जो ना लिखी भाई ने तेरे खास
किसी zebra के झुंड से ज्यादा लाइनें मेरे पास

तेरी समझ पर पड़ा पत्थर
तेरे गाने धारा 370
खत्म करु तुझे
बद से बतर तेरी हालत करू
मेरे गाने बहोत ही खतरनाक

तेरी समझ पर पड़ा पत्थर
तेरे गाने धारा 370
खत्म करु तुझे
बद से बतर तेरी हालत करू
मेरे गाने बहोत ही खतरनाक



Credits
Writer(s): Harjeet Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link