Ek Tukda Dhoop Cover Version

दैणा होया खोली का गणेशा
दैणा होया मोरी का नरेणा
दैणा होया भूमि का भुम्याला
दैणा होया पंचनाम देवा

टूटे-फ़ूटे ख़ाबों की हाय, दुनिया में रहना क्या?
झूठे-मूठे वादों की हाय, लहरों में बहना क्या?

हो, दिल ने दिल में ठाना है
ख़ुद को फ़िर से पाना है
दिल के ही साथ में जाना है

रास्ते हम दोनों में जो बचा वो कम सा है
एक टुकड़ा धूप का अंदर-अंदर नम सा है
एक धागे में हैं उलझे यूँ कि बुनते-बुनते खुल गए
हम थे लिखे दीवारों पे, बारिश हुई और धुल गए
टूट के हम दोनों में जो बचा वो कम सा है

दैणा होया खोली का गणेशा वे
दैणा होया मोरी का नरेणा वे
दैणा होया भूमि का भुम्याला वे
दैणा होया पंचनाम देवा वे



Credits
Writer(s): Anurag Saikia, Paras Rorhiyal, Shakeel Azmi Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link