Mere Ghar Aae Gopal

मैं तो सोए रही सपने में, मेरे घर आए गोपाल
मैं तो सोए रही सपने में, मेरे घर आए गोपाल
मेरे घर आए गोपाल, मेरे घर आए गोपाल
मैं तो सोए रही सपने में, मेरे घर आए गोपाल

धीरे से आके वा ने बंसी बजाई
मधुर मुरलिया मेरे मन भाई
मधुर मुरलिया मेरे मन भाई

मैं तो सुन-सुन हुई निहाल, मेरे घर आए गोपाल
मैं तो सोए रही सपने में, मेरे घर आए गोपाल

काँधे पड़ी थी वा के काली कमलिया
तिरछे खड़े थे बाँके साँवरिया
तिरछे खड़े थे बाँके साँवरिया

मोरे तन-मन छाई बहार, मेरे घर आए गोपाल
मैं तो सोए रही सपने में, मेरे घर आए गोपाल

धीरे से आके वा ने मो को जगायो
कृपा कर मोहे कंठ लगायो
कृपा कर मोहे कंठ लगायो

मेरे जग गए भाग सुहान, मेरे घर आए गोपाल
मैं तो सोए रही सपने में, मेरे घर आए गोपाल
मेरे घर आए गोपाल, मेरे घर आए गोपाल
मैं तो सोए रही सपने में, मेरे घर आए गोपाल



Credits
Writer(s): Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link