Phool Khilte Hain - Live

मेरे छुप लेने से छुपती नहीं दिल की हालत
आ, मेरे छुप लेने से छुपती नहीं दिल की हालत
लोग तेरा-मेरा करते हैं कित वो कितना

फूल खिलते हैं, फूल खिलते हैं चमन में कभी मुरझाते हैं
फूल खिलते हैं चमन में कभी मुरझाते हैं
फूल खिलते हैं...

फूल खिलते हैं चमन में कभी मुरझाते हैं
तेरे अंदाज, तेरे अंदाज खुदाया ना समझ आते हैं
फूल खिलते चमन में कभी मुरझाते हैं
फूल खिलते...

अपने दम पर तो जहां में गुज़ारा मुश्किल
अपने दम पर तो जहां में गुज़ारा मुश्किल
अपने दम पर तो जहां में गुज़ारा मुश्किल

साथ तेरा हो तो, साथ तेरा हो तो रास्ते भी निकल आते हैं
फूल खिलते हैं चमन में कभी मुरझाते हैं
फूल खिलते हैं...

देखता हूँ तेरी दुनियाँ का तमाशा रोशन
आ, देखता हूँ तेरी दुनियाँ का तमाशा रोशन
देखता हूँ तेरी दुनियाँ का तमाशा रोशन

देखता हूँ तेरी दुनियाँ का तमाशा रोशन
वक़्त पड़ने पे, वक़्त पड़ने पे सभी लोग बदल जाते हैं

फूल खिलते हैं चमन में कभी मुरझाते हैं
फूल खिलते हैं चमन में कभी मुरझाते हैं

फूल खिलते...
फूल खिलते...
फूल खिलते...



Credits
Writer(s): Roshan Dehlavi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link