Sun Toh Lo

एक बात कहनी थी
पर थोड़ी सहमी थी
कह दूँ तो क्या होगा?
सोचा, बहुत रोका

सब कुछ रुआँसा है
धुँधला धुआँ सा है
लड़ने को दिल रोता
पर अब नहीं होता

सुन तो लो (कुछ नहीं हुआ है)
सुन तो लो (ये तेरा वहम है)
सुन तो लो, सुन तो लो (सुन तो लो)

सुन तो लो (ठीक लग रही हो)
सुन तो लो (मुस्कुरा के देखो)
सुन तो लो, सुन तो लो

"जब भी रोते नहीं हो, सही हो तुम"
ये ही रटते रहे
चोट लगती रही, चुप ही सहते हम
दर्द बढ़ते रहे

क्यों कोई भी समझना ना चाहता है?
समझाना हर कोई
बोलें किसको? यहाँ कौन सुनता है?
कहने वाले सभी

सुन तो लो (किसी को ना बताना)
सुन तो लो (लोग क्या कहेंगे?)
सुन तो लो, सुन तो लो (सुन तो लो)

सुन तो लो (सब ही सह रहे हैं)
सुन तो लो (भूल जा इसे तू)
सुन तो लो, सुन तो लो

लड़ने को दिल रोता
पर अब नहीं होता



Credits
Writer(s): Avanti Nagral
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link