Raaj Karega Kisaan (feat. superman)

ज़ुल्म के साये में लब आख़िर खोलेगा कौन?
अगर हम अब भी चुप रहे, तो फिर बोलेगा कौन?
किसान एकता ज़िंदाबाद
किसान आंदोलन ज़िंदाबाद

आबाद हो तेरे ज़िंदगानी
जाग किसान, ना हो बर्बाद
जाग किसान, ना हो बर्बाद
अरे! क्या है तूने जो तेरे दिल में ठानी?
अब होंगे हम मिलकर आज़ाद
अब होंगे हम मिलकर आज़ाद

इन राहों में भले संघर्ष हो, तेरे पक्ष में होगा फ़ैसला
हारेगा दुश्मन हमसे ही, जीतेगा तेरा हौसला
तू हिम्मत कर, तू ज़ुर्रत कर
तू सामने आ, तेरा जोश दिखा
चल क़दम बढ़ा

बदलेगा हिंदूस्तान
बदलेगा हिंदूस्तान
राज करेगा किसान
बदलेगा हिंदूस्तान

बदलेगा हिंदूस्तान
बदलेगा हिंदूस्तान
राज करेगा किसान
बदलेगा हिंदूस्तान

इस धर्म के नाम पे जो ज़ुल्म हो रहे हैं
ये सब कर रहे हैं नेता
पर अब क़सम से ये सहन नहीं हो रहे हैं
बोस, महात्मा, भगत भी हुए यहीं थे इस भूमि पर
ये भूल गई सरकारें शायद, इन्हें याद दिलाने चले हैं
जब बात वतन पर आ जाए, तो हम सब सर्फ़िरे हैं
हम सब सर्फ़िरे हैं

हर ज़ुल्म को मिलेगा मुँह तोड़ जवाब
हर शक़्स को देना होगा पूरा हिसाब
थर-थर-थर-थर काँपेंगी ज़ुल्मी रियासत
फड़-फड़-फड़-फड़ फड़केगी खूनी सियासत

ये पाप की लंका जो है बनी
जो ज़ुल्मों से है हुई सनी
इसे दहन करेगा
अब किसान

बदलेगा हिंदूस्तान
बदलेगा हिंदूस्तान
राज करेगा किसान
बदलेगा हिंदूस्तान

बदलेगा हिंदूस्तान
बदलेगा हिंदूस्तान
राज करेगा किसान
बदलेगा हिंदूस्तान



Credits
Writer(s): Manmeet Chabbra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link