Dil De Diya Hai

रुख़ ज़िंदगी ने मोड़ लिया कैसा
हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा
रुख़ ज़िंदगी ने मोड़ लिया कैसा
हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा

आता नहीं यक़ीं, क्या से क्या हो गया
किस तरह मैं तुमसे बेवफ़ा हो गया?

इंसाफ़ कर दो, मुझे माफ़ कर दो
इतना ही कर दो करम
दिल दे दिया है, जाँ तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम

ਹੋ, ਰੱਬ ਦੀ ਕਸਮ, ਯਾਰਾ
ਰੱਬ ਦੀ ਕਸਮ
दिल दे दिया है, जाँ तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम

आवारगी में बन गया दीवाना
मैंने क्यूँ सादगी को नहीं जाना?
आवारगी में बन गया दीवाना
मैंने क्यूँ सादगी को नहीं जाना?

चाहत यही है कि इस क़दर प्यार दूँ
क़दमों पे तेरे मैं दो जहाँ वार दूँ

चैन मेरा ले लो, ख़ुशी मेरी ले लो
दे दो, मुझे दे दो सारे ग़म
दिल दे दिया है, जाँ तुम्हें देंगे
दग़ा नहीं करेंगे, सनम

ਹੋ, ਰੱਬ ਦੀ ਕਸਮ, ਯਾਰਾ
ਰੱਬ ਦੀ ਕਸਮ



Credits
Writer(s): Suyash Patkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link