Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho - Ram Bhajan

जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए
(जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए)
हाँ, जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए
(जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए)

चाहे बेटा कितना प्यारा हो, उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए
चाहे बेटा कितना प्यारा हो, उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए
चाहे बेटी कितनी लाडली हो, घर-घर में घुमाना ना चाहिए

(जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए)

जिस माँ ने हमको जन्म दिया, दिल उसका दुखाना ना चाहिए
जिस माँ ने हमको जन्म दिया, दिल उसका दुखाना ना चाहिए
जिस पिता ने हम को पाला है, उसे कभी सताना ना चाहिए

(जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए)

चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो, उसे भेद बताना ना चाहिए
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो, उसे भेद बताना ना चाहिए
चाहे भैया कितना बैरी हो, उससे राज़ छुपाना ना चाहिए

(जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए)

चाहे कितनी ग़रीबी आ जाए, दाता को भुलाना ना चहिए
चाहे कितनी ग़रीबी आ जाए, दाता को भुलाना ना चहिए
चाहे कितनी अमीरी आ जाए, अभिमान दिखाना ना चाहिए

(जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए)
हाँ, जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए
(जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए)
(जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए)



Credits
Writer(s): Kr Wahi, Traditional
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link