Khoye Khoye Rehte Hai

सोच यह रहा हूं मैं तुझको देखकर
तू क्या सोचे हैं मुझको देखकर
सोच यह रहा हूं मैं तुझको देखकर
तू क्या सोचे हैं मुझको देखकर
यह भीगी सी रातों में अब चैन कहां है
बस तुझको ही हर पल यह देखा करता है.

भीगी भीगी रातों में जागे जागे रहते हैं
तेरी मोहब्बत में खोए खोए रहते हैं

ओ मेरी जाना धड़कन में तुम हो
सांसों को क्या सुनोगे इस दिल में तुम हो
ओ मेरी जाना धड़कन में तुम हो
सांसों को क्या सुनोगे इस दिल में तुम हो

तुझको ही चाहूंगा है मेरा वादा
ऐसे ना शर्मा बाहों में आजा

पहली नजर में तुझ से हुई मोहब्बत
क्या क्या कहूं मैं तू पूरी है कयामत

भीगी भीगी रातों में जागे जागे रहते हैं
तेरी मोहब्बत में खोए खोए रहते हैं
भीगी भीगी रातों में जागे जागे रहते हैं
तेरी मोहब्बत में खोए खोए रहते हैं



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link