Pakad Lo Hath Banwari

पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे
(पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे)
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी
(पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे)

धरी है पाप की गठरी हमारे सर पे ये भारी
(धरी है पाप की गठरी हमारे सर पे ये भारी)

वजन पापों का है भारी, इसे कैसे उठाएँगे?
(पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे)
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी
(पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे)

तुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे हैं
(तुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे हैं)

जमाने की तरफ़ देखो, इसे कैसे निभाएँगे?
(पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे)
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी
(पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे)

दर्द-ए-दिल की कहें किससे? सहारा ना कोई देगा
(दर्द-ए-दिल की कहें किससे? सहारा ना कोई देगा)

सुनोगे आप ही, मोहन, और किसको सुनाएँगे?
(पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे)
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी
(पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे)

फ़ँसी है भँवर में नैया, प्रभु, अब डूब जाएगी
(फ़ँसी है भँवर में नैया, प्रभु, अब डूब जाएगी)

खिवैया आप बन जाओ तो बेड़ा पार हो जाए
(पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे)
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी
(पकड़ लो हाथ, बनवारी, नहीं तो डूब जाएँगे)



Credits
Writer(s): Traditional, Toni Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link