Jisse Fasegi Usi Ko Dasegi

(ये.ये.ये.ये.येए, ओ.ओ.ओ.ओयो.)
(ये.ये.ये.ये.ये.)
इसकी पहले से ही ऐसी फितरत है जी
इसलिए मुझे इससे नफरत है जी
(इसलिए तो मुझे इससे नफरत है जी...)
(सुन!)
इसकी पहले से ही ऐसी फितरत है जी
इसलिए मुझे इससे नफरत है जी
पहले तो धीरे-धीरे दिल में बसेगी
(दिल में बसेगी.)
जिससे फसेगी उसी को डसेगी
(हाँ!)
जिससे फसेगी उसी को डसेगी
(उसी को डसेगी...)
मेरी ना मानो तो पढ़ लो इतिहास में
बदनाम की गई जिसके भी पास में
(बदनाम की गई जिसके भी पास में.)
मेरी ना मानो तो पढ़ लो इतिहास में
बदनाम की गई जिसके भी पास में
बाहर से रोएगी भीतर से हसेगी
जिससे फसेगी उसी को डसेगी
(हैलो!)
जिससे फसेगी उसी को डसेगी
(उसी को डसेगी.)
(उसी को डसेगी.)
साजन, दीपक जो हमारा ना होगा
उसका कहीं भी गुज़ारा न होगा
(उसका कहीं भी गुज़ारा न होगा.)
(ए बाबू!)
साजन, दीपक जो हमारा ना होगा
उसका कहीं भी गुज़ारा न होगा
आसू, पवन को कभी न डसेगी
जिससे फसेगी उसी को डसेगी
(हाँ!)
जिससे फसेगी उसी को डसेगी
(#OUTRO)



Credits
Writer(s): Ashutosh Tiwari, Sajan Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link