Ye Nayan Dare Dare

डूब जाने मस्ती-भरी आँखों में
ना कुछ तुम याद रखो, ना कुछ हम याद रखें
हसीं तुम भी हो और हम भी, फिर क्यूँ ये दूरियाँ?
मिट जाने दो आज इन्हीं लम्हों में

ये नयन डरे-डरे, ये जाम भरे-भरे
ज़रा पीने दो, कल की किस को ख़बर
एक रात होके निडर मुझे जीने दो

रात हसीं, ये चाँद हसीं
तू सब से हसीं, मेरे दिलबर
रात हसीं, ये चाँद हसीं
तू सब से हसीं, मेरे दिलबर

और तुझ से हसीं...
और तुझ से हसीं तेरा प्यार
तू जाने ना

प्यार में है जीवन की खुशी
देती है खुशी कई ग़म भी
प्यार में है जीवन की खुशी
देती है खुशी कई ग़म भी

मैं मान भी लूँ...
मैं मान भी लूँ कभी हार
तू माने ना

ये नयन डरे-डरे
ये जाम भरे-भरे
ज़रा पीने दो



Credits
Writer(s): Kafi Azmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link