Bade Acche Lagte Hain

हम-तुम कितने पास हैं
कितने दूर हैं चाँद-सितारे
सच पूछो तो मन को झूठे लगते हैं ये सारे

मगर सच्चे लगते हैं
ये धरती, ये नदिया, ये रैना और तुम

तुम इन सब को छोड़ के
कैसे कल सुबह जाओगी?
मेरे साथ इन्हें भी तो तुम
याद बहुत आओगी

तुम इन सब को छोड़ के
कैसे कल सुबह जाओगी?
मेरे साथ इन्हें भी तो तुम
याद बहुत आओगी

बड़े अच्छे लगते हैं
ये धरती, ये नदिया, ये रैना और तुम

ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला, ये नदिया
Hmm-hmm-hmm, और तुम



Credits
Writer(s): Rajib Roychowdhury, Monotosh Degharia, Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link