Aadat

मेरे जैसा
मिलेगा ना यहाँ कोई
ढूंढ ले जा के
ना अभी, ना कभी था कोई

If I blow up to my
जैसे पहले था, मैं तो हूँ वही
करूँ जो भी मैं चाहूँ, बदल ना पाए कोई

क्यूंकि पैसा बनाना है आदत
गेडी लगाना है आदत
रोज़ रात पीना है आदत
ऐसे ही जीना है आदत

पैसा बनाना है आदत
गेडी लगाना है आदत
रोज़ रात पीना है आदत
ऐसे ही जीना है आदत

आदतें हैं सारी बुरी, मेरी जैसे कुड़ी मेरी
पैर पीछे जाऊं तेरा like, yeah yeah
लगे ज़िन्दगी अधूरी मेरी बनी मजबूरी
मेरी पीता पूरी night, yeah yeah

जीना है ज़रुरी, मेरे साथ मार तू भी गेड़ी
I'll be living life, yeah yeah
High रहना खूबी मेरी
नशे में है डूबी, मेरी ऑंखें लगे bright, yeah yeah

लगता है सबकुछ ही slow
कहने कि कुछ भी है मुझको ना load
पैसा बनाना है आदत तो
आलस ना आता, बनाता मैं क्यों?

क्या करूँ लगी है लत
रोज भरूँ page, जैसे लिखे है ख़त
पीता रोज रात, अगर बोतल आये हाथ
तो फिर करूँ मैं साफ़
Man I don't give a fuck

मेरे जैसा मिलेगा ना यहाँ कोई
ढूंढ ले जाके
ना अभी ना कभी था कोई
If I blow up tonight
जैसे पहले था, मैं तो हूँ वही

करूँ जो भी मैं चाहूँगा
बदल ना पाए कोई

क्यूंकि पैसा बनाना है आदत
गेडी लगाना है आदत
रोज़ रात पीना है आदत
ऐसे ही जीना है आदत

पैसा बनाना है आदत
गेडी लगाना है आदत
रोज़ रात पीना है आदत
ऐसे ही जीना है आदत

जो भी था मैं पहले, अभी भी हूँ वैसा
Writing through my city
नयी दिल्ली वाला लेहजा
हम पूरी रात घूमे, जैसे फेरे ले रहे
अब तो rapper है भतेरे, लेके कोई ना मेरे जैसा

कड़क मेरा हौसला, झलक में मेरे जीत
स्वर्ग में है पहुँचना, नरक है मेरे नीच
कलम मेरा खौफनाक, गरम हो जैसे दीप
संस्कार metaforce का, धरम है मेरी जीत, आह

बोले मुझे तेरी आदतें हैं बुरी
जो भी किया, मैंने किया है वो खुद ही
किया है वो खुद ही

Black hat, black mask
Black hoodie पेहना, black trench coat
लगूं जैसे यहूदी (लगूं जैसे यहूदी)

नसेड़ी आँखें मेरी झुकी, पर grand कभी रुकी
तेरी बहन मेरी groupie (बहन मेरी groupie)
देके मुझे दुखी, मगर तू ना मेरा fan
You can hang with my fans, खुदखुशी

मेरे जैसा
मिलेगा ना यहाँ कोई
ढूंढ ले जा के
ना अभी, ना कभी था कोई

If I blow up to my
जैसे पहले था, मैं तो हूँ वही
करूँ जो भी मैं चाहूँ, बदल ना पाए कोई

क्यूंकि पैसा बनाना है आदत
गेडी लगाना है आदत
रोज़ रात पीना है आदत
ऐसे ही जीना है आदत

पैसा बनाना है आदत
गेडी लगाना है आदत
रोज़ रात पीना है आदत
ऐसे ही जीना है आदत (जीना है आदत)



Credits
Writer(s): Kr$na
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link