Tu Hi Yaar Mera

अखियाँ मेरी पूछ रही हैं, दिल को मेरे चैन नहीं है
ਕਿੱਥੇ ਲੜਾਈਆਂ, ਤੂੰ ਅੱਖੀਆਂ ਕਿੱਥੇ ਲੜਾਈਆਂ ਵੇ?
कैसे तुझको मैं बताऊँ? ਰਾਹੇਂ ਤੇਰੀ ਤੱਕਤੀ ਜਾਵਾਂ
ਨੀਂਦਾਂ ਚੁਰਾਈਆਂ, ਤੂੰ ਮੇਰੀਆਂ ਨੀਂਦਾਂ ਚੁਰਾਈਆਂ ਵੇ

धड़कन ये कहती है, "दिल तेरे बिन धड़के ना
एक तू ही यार मेरा, मुझको क्या दुनिया से लेना?"
धड़कन ये कहती है, "दिल तेरे बिन धड़के ना
एक तू ही यार मेरा, मुझको क्या दुनिया से लेना?"

तुझमें रात मेरी, तुझमें दिन मेरे
लमहा एक जियूँ ना मैं तो बिन तेरे

तुझमें रात मेरी, तुझमें दिन मेरे
लमहा एक जियूँ ना मैं तो बिन तेरे
है तेरे साथ सफ़र, जाना मुझे है किधर?
कि बीत जाए तुझमें ये उमर

एक पल की भी अब तो दूरी ना मुझको देना
एक तू ही यार मेरा, मुझको क्या दुनिया से लेना?
एक तू ही यार मेरा, मुझको क्या दुनिया से लेना?

हिस्सा है तू अब तो मेरे दिल के जज़्बातों का
तू लफ़्ज़ है ठहरा हुआ बस मेरी बातों का
हिस्सा है तू अब तो मेरे दिल के जज़्बातों का
तू लफ़्ज़ है ठहरा हुआ बस मेरी बातों का

आँखें ये कहती हैं, "तू सामने मेरे रहना
एक तू ही यार मेरा, मुझको क्या दुनिया से लेना?"
एक तू ही यार मेरा, मुझको क्या दुनिया से लेना?



Credits
Writer(s): Kumaar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link