O Bharat Maa

ये देह तेरी माटी और मन तेरा सूरज
प्राण तेरी वायु है, माँ
मेरे दिल की जगह तेरी ममता की मूरत
रग-रग रवाँ तू है, माँ

ये देह तेरी माटी और मन तेरा सूरज
प्राण तेरी वायु है, माँ
मेरे दिल की जगह तेरी ममता की मूरत
रग-रग रवाँ तू है, माँ

हो, हम तेरा क़र्ज़ क्या चुकाएँगे
पर हर फ़र्ज़ हम निभाएँगे, माँ
तेरी रक्षा में प्राण जाए भी तो
तेरी सेवा में जन्म लेंगे फिर यहाँ

जब तक है तेरा एक बेटा अभी ज़िंदा
रत्ती-भर ना होंगी कम तेरी गरिमा

ओ, भारत माँ, ओ, भारत माँ
तेरे सजदे में हर ख़ुशी हैं क़ुरबाँ
ओ, भारत माँ, ओ, भारत माँ
बस तेरी गोद में ही जीना-मरना

ओ, भारत माँ, ओ, भारत माँ
तेरे सजदे में हर ख़ुशी हैं क़ुरबाँ
ओ, भारत माँ, ओ, भारत माँ
बस तेरी गोद में ही जीना-मरना

दुश्मन कोई सीमा पार हो
या घर में बैठा कोई गद्दार हो
माफ़ी किसी को भी होगी नहीं
कोई भी तेरा गुनेहगार हो

हो, दुश्मन कोई सीमा पार हो
या घर में बैठा कोई गद्दार हो
माफ़ी किसी को भी होगी नहीं
कोई भी तेरा गुनेहगार हो
कोई भी तेरा गुनेहगार हो

उस के सीने पे फहरा के ध्वजा
तेरे क़दमों में शीश लाएँगे, माँ
तेरे आँचल की क़सम खाते हैं
वो नाम-ओ-निशाँ मिटा देंगे, माँ

जब तक है तेरा एक बेटा अभी ज़िंदा
रत्ती-भर ना होंगी कम तेरी गरिमा

ओ, भारत माँ, ओ, भारत माँ
तेरे सजदे में हर ख़ुशी हैं क़ुरबाँ
ओ, भारत माँ, ओ, भारत माँ
बस तेरी गोद में ही जीना-मरना

ओ, भारत माँ, ओ, भारत माँ
तेरे सजदे में हर ख़ुशी हैं क़ुरबाँ
ओ, भारत माँ, ओ, भारत माँ
बस तेरी गोद में ही जीना-मरना



Credits
Writer(s): Dheeraj Kumar, Sunil Devbanshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link