Teri Mohabbat Mein (Extended Version)

हम तेरी मोहब्बत में यूँ पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हम को दीवाना कहते हैं

हम तेरी मोहब्बत में यूँ पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हम को दीवाना कहते हैं

हम तेरी मोहब्बत में यूँ पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हम को दीवाना कहते हैं

तू मेरे किताबों का पन्ना है वो जिसको
अगर खोलूँ मैं कभी तो उस में जाऊँ खो
तेरी ही बात करूँ चाँद से छत पे मैं
रब से ज्यादा तो तेरा नाम लबों पे है

हम तेरी मोहब्बत में यूँ पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हम को दीवाना कहते हैं

आ तुझ को रख लूँ मैं इस दिल में हमसफ़र
गुजरना चाहूँगा संग तेरे सारी उम्र
मरना भी तेरे बिना मुझे ना गवांरा है
यारा इतना मुझ को तू लगता प्यार है

हम तेरी मोहब्बत में यूँ पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हम को दीवाना कहते हैं

हम तेरी मोहब्बत में यूँ पागल रहते हैं
दीवाने भी अब हम को दीवाना कहते हैं
(दीवाना कहते हैं)



Credits
Writer(s): Anindya Biswas, Ritesh Jumanni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link