O Oh Jaane Jaana

मेरे ख़्वाब, मेरे ख़यालों की रानी
किसी दिन बनेगी हमारी कहानी

मेरे ख़्वाब, मेरे ख़यालों की रानी
किसी दिन बनेगी हमारी कहानी

ऐ मेरी बेख़ुदी, ये क़सम मैंने ली
प्यार में एक पल, मेरी जाँ, तुझे है पाना

ओ-ओ, जान-ए-जानाँ, ढूँढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आए, आ ज़िंदगी में आ ना
ओ-ओ, जान-ए-जानाँ, ढूँढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आए, आ ज़िंदगी में आ ना, सनम

किसी खूबसूरत परी जैसी होगी
मुझे क्या पता दिलरुबा कैसी होगी

किसी खूबसूरत परी जैसी होगी
मुझे क्या पता दिलरुबा कैसी होगी

ऐ मेरी बेख़ुदी, ये क़सम मैंने ली
प्यार में एक पल, मेरी जाँ, तुझे है पाना

ओ-ओ, जान-ए-जानाँ, ढूँढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आए, आ ज़िंदगी में आ ना
ओ-ओ, जान-ए-जानाँ, ढूँढे तुझे दीवाना
सपनों में रोज़ आए, आ ज़िंदगी में आ ना, सनम



Credits
Writer(s): Suyash Patkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link