Teri Yaado Mein Ghut Ghutke Marne Hai Lage (Original)

दर्द में रहने की आदत नहीं थी, फिर भी दर्द मिल गए
बे-क़दर संग दिल से दिल मिला, जो दिल में दर्द ही दर्द दे गए

दर्द इतना था...
दर्द इतना था कि आँखों से अश्क़ बहने लगे
दर्द इतना था कि आँखों से अश्क़ बहने लगे
तेरी यादों में घुट-घुटकर मरने हैं लगे

दर्द इतना था कि आँखों से अश्क़ बहने लगे
तेरी यादों में घुट-घुटकर मरने हैं लगे

हमने सोचा ना था, ऐसा दर्द दिया
प्यार के बदले रंज-ए-ग़म तो दिया, रंज-ए-ग़म दे दिया

दर्द इतना था कि आँखों से अश्क़ बहने लगे
तेरी यादों में घुट-घुटकर मरने हैं लगे
तेरी यादों में घुट-घुटकर मरने हैं लगे

तेरी यादें दिल को कितना तड़पाती हैं
रुसवा तुमने जो किया, आँख भर आती है
ज़िंदगी ये मेरी उलफ़त सी लगती है
दिल्लगी ये तेरी जान ले जाती है (-जाती है)

अपना कहकर तो तूने छोड़ दिया
प्यार में वादा करके तोड़ दिया, वादा तोड़ दिया

दर्द इतना था कि आँखों से अश्क़ बहने लगे
तेरी यादों में घुट-घुटकर मरने हैं लगे
तेरी यादों में घुट-घुटकर मरने हैं लगे

ज़िंदगी दी जिनको, मौत वो देके गए
जिनको माना दिलबर, साथ वो छोड़ गए
साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गए
जिनको माना अपना, तन्हा वो छोड़ गए (छोड़ गए)

प्यार का कैसा ये इनाम दिया
तन्हा गलियों में मुझको छोड़ दिया, मुझको छोड़ दिया

दर्द इतना था कि आँखों से अश्क़ बहने लगे
तेरी यादों में घुट-घुटकर मरने हैं लगे
तेरी यादों में घुट-घुटकर मरने हैं लगे

तेरी यादों में घुट-घुटकर मरने हैं लगे



Credits
Writer(s): Rahulkumar Dineshbhai Nadiya, Ravi Sureshbhai Nagar, Devraj Kumar Senva, Bharatkumar Bhikhabhai Senma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link