Meri Zindagi Mein Ajnabee - Remix

मेरी ज़िंदगी में अजनबी का इंतज़ार है
मैं क्या करूँ? अजनबी से मुझे प्यार है

वो अजनबी जाना-पहचाना
सपनों में उसका है आना-जाना
आ, अजनबी, तेरे लिए दिल ये मेरा बेक़रार है

मेरी ज़िंदगी में अजनबी का इंतज़ार है
मैं क्या करूँ? अजनबी से मुझे प्यार है

वो अजनबी जाना-पहचाना
सपनों में उसका है आना-जाना
आ, अजनबी, तेरे लिए दिल ये मेरा बेक़रार है

मेरी ज़िंदगी में अजनबी का इंतज़ार है
मैं क्या करूँ? अजनबी से मुझे प्यार है

ख़ुशबुओं की गली में, इन हवाओं में देखा
मैंने चेहरा उसका दिलकश फ़िज़ाओं में देखा

ओ, बे-ख़याल करता है, वो बड़ा दीवाना है
इन लबों का प्यासा है, दिल का आशिक़ाना है
बे-ख़याल करता है, वो बड़ा दीवाना है
इन लबों का प्यासा है, दिल का आशिक़ाना है

वो अजनबी जाना-पहचाना
सपनों में उसका है आना-जाना
आ, अजनबी, तेरे लिए दिल ये मेरा बेक़रार है

मेरी ज़िंदगी में अजनबी का इंतज़ार है
मैं क्या करूँ? अजनबी से मुझे प्यार है



Credits
Writer(s): Anu Malik, Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link