Maharaja

बज रहा मृदंग है
ये अंतरिम उमंग है
मारने के बाद भी हूं जिंदा
ये ही जंग है
हाँ मेरे साथियों बताता हूँ मैं सब कुछ
इस बीते हुए साल मैने सबके देखे रंग हैं
मेरे पक्के दोस्त और सच्चे रिश्ते ने
बदला है नजारा और और बदले सारे ढंग हैं
सब ने बड़ी शिद्दत से किया था मुझे खतम
आज भी गाने गा रहा हूँ
ये देख वो भी दंग हैं
मुझसे आज जुड़ी हुई बहुत बड़ी crowd है
मैं लोगों की उम्मीदों का नही कर सकता कत्ल
हाँ आते हैं वो अपनी सारी problems लेकर
और सोचते हैं MSVA देगा सबके हल
बस अपनी तरफ से थोड़ी कोशिश कर लेता हूँ
वैसे कोई नहीं जानता किसका कैसा होगा कल
लाचार, मजबूर जो आज दिखाई देता है
कल महाराजा बन जायेगा
Coz of their struggle

ये समाज तुझे हज़ार तरीके से
नीचा दिखाने की कोशिश करेगा
लेकिन तू रुकना मत क्युकी
ये ही पहली सीढ़ी है
जिसको तुझे पार करके
अपनी मंजिल तक जाना है

बेइज्जत अपमानित और
जलील होना पड़ता है
बंदिशों में रहकर बदलाव
कौन लेकर आया है
हाँ बिल्कुल सही सही
तुम सुन रहे हो प्यारे
MSVA नाम
हर जगह छाया है
कलम कमाल कर रही है
जब भी मैं हूँ लिख रहा
जमीर हुआ महंगा इतना
नोटों में ना बिक रहा
भोंकते हैं पीठ पीछे
जितने कुत्ते मेरे
जब एक बारी पलटा मैं
तो एक भी ना दिख रहा
भाड़ मे जाए दुनियादारी
कहके आगे बढ़ता जाऊँ
जख्म हुए हैं इतने गहरे
कब तक बोलो दर्द जताऊं
इस दुनिया में कोई ना अपना
किसको बोलो राज बताऊँ
या तो मैं घुटनों को टेकू
या फिर खुद पर्वत बन जाऊ
उद्देश्य मेरा अंधकार का
पूरा करना विनाश है
अग्नि से उत्पन्न हुआ मैं
परिचय मेरा प्रकाश है
Odin Son तूफान का देवता
Thor नहीं हूँ मैं
Up का लड़का थोड़ा सा भड़का
आपका आकाश है

जिसका नहीं है अंदाज़ा अंदाज़ा, अंदाज़ा
नाम महाराजा महाराजा महाराजा
जिसका नहीं है अंदाज़ा अंदाज़ा अंदाज़ा
नाम महाराजा महाराजा महाराजा
Humanity A Vision
आकाश



Credits
Writer(s): Akash Thakur Msva
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link