Aur Pyaar Karna Hai

अभी तुम्हें और हमें और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हमें बेशुमार करना है
जब तलक जहाँ से बिछड़ना है
अभी तुम्हें और हमें और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हमें बेशुमार करना है

अभी हमें मुद्दतों दिलों की बात करनी है
अभी बहुत सी बारिशें साथ गुज़रनी हैं

ओ, कभी भी कोई अश्क जो तेरी आँख भिगाना चाहेगा
तुझ से पहले इन आँखों में
आ के वो रुक जाएगा, आ के वो रुक जाएगा

अभी तुम्हें और हमें ये इक़रार करना है
अभी तुम्हें और हमें और प्यार करना है

कई ख़्वाहिशों को पूरा करना है
कई धूप-छाँव से गुज़रना है
खुशगवार ख़्वाबों को इन हसीं पलकों में उतरना है
हम तेरे ही संग चलेंगे हर क़दम

जब तलक कि साँसों का चलना है
अभी तुम्हें और हमें और प्यार करना है
अभी तुम्हें और हमें और प्यार करना है



Credits
Writer(s): Sayeed Quadri, Sachet Sachet, Parampara Parampara
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link