Vibe

उलझा-उलझा सा है, तुझ में मेरा दिल
फिसला-फिसला जाए कम अकल
चलता फिरता था ये, होने लगा पागल
जाते-जाते रुक जा एक पल

है आवारापन सर फिरा सा
देखा जब से आँखों में तेरी
तुझ से कल ही तो मैं मिला था
तेरा असर मुझ पे है क्यूँ? क्यूँ?

I'm high on your vibe (woo)
हुआ बे-खबर सा मैं
You've got me up and alive
हुआ बे-सबर सा मैं
I'm high on your vibe (say what)
हुआ बे-खबर सा मैं यूँ
नहीं, नहीं के मुझ में मैं नहीं

ठहरी-ठहरी सी है तुझ पे ये राहें (ये राहें)
धुंधला-धुंधला सा है आसमान
हर पल हो रही हैं खुद से यूँ बातें
दिन बे-वक़्त ही है डूबता

मैं तो मुझ से ही बस घिरा था
जब तक तुझ से ना था मिला
Woah, अब तो तू ही तू हर तरफ़ और हर जगह
जाऊँ जहाँ तुझ को मिलूँ, क्यूँ?

I'm high on your vibe (woo)
हुआ बे-खबर सा मैं
You've got me up and alive
हुआ बे-सबर सा मैं
I'm high on your vibe
हुआ बे-खबर सा मैं यूँ
नहीं, नहीं के मुझ में मैं नहीं

ख्वाब है या चेहरा है तू?
तुझे हाथों से छू कर मैं देख लूँ
मुझ में, मुझ से गहरा है तू
तू नज़र ना आए मुझे तो मैं भी ना दिखूँ

I'm high on your vibe
हुआ बे-खबर सा मैं
You've got me up and alive (ooh, up and alive, yeah)
हुआ बे-सबर सा मैं
I'm high on your vibe (I need you by my side)
हुआ बे-खबर सा मैं यूँ

नहीं, नहीं, नहीं
नहीं, नहीं, नहीं
नहीं, नहीं के मुझ में मैं नहीं



Credits
Writer(s): Kunal Subash Chand Verma, Raj Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link