Sach Bole

सच बोलें सच बात विचारें
भले काम पर जीवन वारें

सच बोलें सच बात विचारें
भले काम पर जीवन वारें
मिलकर रहें, नियम अपनाएँ
बीती बातों को बिसराएँ

छोटे-बड़े सभी मिल जाएँ
गिरे हुए को तुरत उठाएँ
करें किसी का न अपमान
ऐसी ही मति दो भगवान

छोटे-बड़े सभी मिल जाएँ
गिरे हुए को तुरत उठाएँ
करें किसी का न अपमान
ऐसी ही मति दो भगवान

निज भाषा का गान करे हम
रोग शोक को दूर करें हम

एक रहें सद्भाव रखें हम
देश-देश में मान रखें हम

हठ छोड़ें, संयम अपनाएँ
देश-जाति पर बलि-बलि जाएँ



Credits
Writer(s): Prem Thumbe
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link