Ram Naam Ke Heere Moti

राम नाम के हीरे-मोती मैं बिखराऊँ गली-गली
कृष्ण नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊँ गली-गली
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली-गली
ले लो रे कोई श्याम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली-गली

(बोलो, "राम," बोलो, "राम," बोलो, "राम, राम, राम")
(बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम, श्याम, श्याम")

माया के दीवानों, सुन लो, इक दिन ऐसा आएगा
धन, योवन और रूप खज़ाना, यहीं धरा रह जाएगा
माया के दीवानों सुन लो, इक दिन ऐसा आएगा
धन, योवन और रूप खज़ाना, यहीं धरा रह जाएगा
(धन, योवन और रूप खज़ाना, यहीं धरा रह जाएगा)

सुंदर काया माटी होगी, चर्चा होगी गली-गली
सुंदर काया माटी होगी, चर्चा होगी गली-गली

ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली-गली
ले लो रे कोई श्याम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली-गली

(बोलो, "राम," बोलो, "राम," बोलो, "राम, राम, राम")
(बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम, श्याम, श्याम")

प्यारे मित्र, सगे-संबंधी, इक दिन तुझे भुलाएँगे
कल तक अपना जो कहते, अग्नि पे तुझे सुलाएँगे
प्यारे मित्र सगे-संबंधी, इक दिन तुझे भुलाएँगे
कल तक अपना जो कहते, अग्नि पर तुझे सुलाएँगे
(कल तक अपना जो कहते, अग्नि पर तुझे सुलाएँगे)

जगत सराय दो दिन की है, आख़िर होगी चला-चली
जगत सराय दो दिन की है, आख़िर होगी चला-चली

ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली-गली
ले लो रे कोई श्याम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली-गली

(बोलो, "राम," बोलो, "राम," बोलो, "राम, राम, राम")
(बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम, श्याम, श्याम")

क्यूँ करता है तेरी-मेरी, छोड़ दे अभिमान को
झूठे धंधे छोड़ दे, बंदे, जप ले हरि के नाम को
क्यूँ करता है तेरी-मेरी, छोड़ दे अभिमान को
झूठे धंधे छोड़ दे, बंदे, जप ले हरि के नाम को
(झूठे धंधे छोड़ दे, बंदे, जप ले हरि के नाम को)

दो दिन का ये चमन खिला है, फिर मुरझाए कली-कली
दो दिन का ये चमन खिला है, फिर मुरझाए कली-कली

ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली-गली
ले लो रे कोई श्याम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली-गली

(बोलो, "राम," बोलो, "राम," बोलो, "राम, राम, राम")
(बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम, श्याम, श्याम")

जिस-जिस ने ये हीरे लूटे, वो तो माला-माल हुए
दुनिया के जो बने पुजारी, आख़िर वो कंगाल हुए
जिस-जिस ने ये हीरे लूटे, वो तो माला-माल हुए
दुनिया के जो बने पुजारी, आख़िर वो कंगाल हुए
(दुनिया के जो बने पुजारी, आख़िर वो कंगाल हुए)

धन-दौलत और माया वालों, मैं समझाऊँ गली-गली
धन-दौलत और माया वालों, मैं समझाऊँ गली-गली

ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली-गली
ले लो रे कोई श्याम का प्यारा, शोर मचाऊँ गली-गली

(बोलो, "राम," बोलो, "राम," बोलो, "राम, राम, राम")
(बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम, श्याम, श्याम")

(बोलो, "राम," बोलो, "राम," बोलो, "राम, राम, राम")
(बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम," बोलो, "श्याम, श्याम, श्याम")



Credits
Writer(s): Traditional, Jawahar Wattal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link