Nasheman

यादों के महके नशेमन में
गुनगुन से लम्हे हैं, जो छलके से रहते हैं
यादों के महके नशेमन में
गुनगुन से लम्हे हैं, जो छलके से रहते हैं

आ गया ज़रा सा जो पास
सिला देंगे हम मिटा
जो हुआ भुला, हो गई ख़ता
दे दो माफ़ियाँ

यादों के महके नशेमन में
गुनगुन से लम्हे हैं, जो छलके से रहते हैं

तेरे बिना मौसम रूखे हैं
नम है नज़र, लब सूखे से हैं
दिल के महल पोशीदा हैं
दर-ओ-दरीचे टूटे हैं
बोलो, किसने ये लूटे हैं?
क्यूँ दिल टूटे हैं?

तुम हो कहाँ? आँखें ढूँढा करती हैं
तुम हो कहाँ? तुमको नज़र तकती

तेरे बिना मौसम रूखे हैं
नम है नज़र, लब सूखे से हैं
दिल के महल पोशीदा हैं
दर-ओ-दरीचे टूटे हैं
बोलो, किसने ये लूटे हैं?
क्यूँ दिल टूटे हैं?

अपना नशेमन है, अपना आँगन है
अपना गुलशन है, अपना ही गुलशन तुम संग है

अपना नशेमन है, अपना आँगन है
अपना गुलशन है, अपना ही गुलशन तुम संग है

यादों के महके नशेमन में
गुनगुन से लम्हे हैं, जो छलके से रहते हैं
यादों के महके नशेमन में
गुनगुन से लम्हे हैं, जो छलके से रहते हैं

आ गया ज़रा सा जो पास
सिला देंगे हम मिटा
जो हुआ भुला, हो गई ख़ता
दे दो माफ़ियाँ

यादों के महके नशेमन में
गुनगुन से लम्हे हैं, जो छलके से रहते हैं



Credits
Writer(s): Prashant V Shrivastava, Suresh Raja
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link