Tum Prem Ho - Reprise

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो

परमात्मा का स्पर्श हो, राधे
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित हृदय का हर्ष हो
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित हृदय का हर्ष हो

तुम हो समर्पण का शिखर
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम ही मेरा उत्कर्ष हो

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी भावना की तुम, राधे, जीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो

हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ, राधे
हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ

मुझ में धड़कती हो तुम्हीं
मुझ में धड़कती हो तुम्हीं
तुम दूर मुझ से हो कहाँ?

तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो

नटनागर, मोहन, गिरधारी
नटनागर, मोहन, गिरधारी
राधारानी बाट तके तिहारी
राधारानी बाट तके तिहारी

राधा-कृष्णा, राधा-कृष्णा
राधा-कृष्णा, राधा-कृष्णा
राधा-कृष्णा, राधा-कृष्णा
राधा-कृष्णा



Credits
Writer(s): Bharat Kamal, Shekhar Astitwa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link