Bholenath Ki Shaadi

है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे

पिया है भाँग, बजी है beat
चढ़ी है मस्ती, गाएँगे गीत
छोड़ के सारी ਫ਼ਿਕਰਾਂ, ख़ुशियाँ बाँटेंगे

है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे

दुल्हन बनी है गौरा मैया, नंदी पे हैं शंकर
शंभु!
सखियाँ छेड़ रही गौरा को, बाराती बड़े भयंकर
सखियाँ छेड़ रही गौरा को, बाराती बड़े भयंकर

मची है धूम, रहे सर घूम
रहे सर घूम, मची है धूम
अजी, चाँद-सितारे आसमान से झाँकेंगे

है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो–
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे

युगों-युगों में बनती है कभी शिव-गौरा सी जोड़ी
एक भभूती वाले बाबा, गौरा गोरी-गोरी
एक भभूती वाले बाबा, गौरा गोरी-गोरी

प्यार का खेल, हुए हैं मेल
हुए हैं मेल, प्यार का खेल
योगी संग राजकुमारी दुख-सुख बाँटेंगे

है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे

बगड़ु, बम-बबम, बबम-बम-बबम
बबम-बम-बबम, बबम-बम-बबम, बबम-बम-बबम, बबम-बम-बबम, बम भोले
शंभु!
(बगड़ु, बम-बबम, बबम-बम-बबम)
(बबम-बम-बबम, बबम-बम-बबम, बबम-बम-बबम, बबम-बम-बबम, बम भोले)

जगमग करती शहर की गलियाँ, बँटने लगी मिटाइयाँ
(Raviraj...)
Raviraj की ओर से सबको ਲੱਖ-ਲੱਖ ਹੋਣ ਬਧਾਈਆਂ
Hansraj की ओर से सबको ਲੱਖ-ਲੱਖ ਹੋਣ ਬਧਾਈਆਂ

लो शिव का नाम, बनेंगे काम
हाँ, सुबह-शाम लो शिव का नाम
शिव कष्ट हमारे पल-भर, क्षण में काटेंगे

है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो–
...भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे
है भोलेनाथ की शादी, हम तो नाचेंगे



Credits
Writer(s): Raviraj, Zakir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link