Yeh Neeli Peeli Choodiyan - Jhankar

(छम-छम छनन, छम-छम छनन)
(छम-छम छनन, छम...)
(छम-छम छनन, छम-छम छनन)
(छम-छम छनन, छम-छम...)

खन-खन करती है, छन-छन करती है, तुझ पे मरती है
ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ
खन-खन करती है, छन-छन करती है, तुझ पे मरती है
ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ

सुन क्या कहती है, आहें भरती है...
सुन क्या कहती है, आहें भरती है, तुझ से डरती है
ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ
ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ

इतना बुरा हाल है दिल-ए-बेज़ुबान का
है यही तो वक़्त मेरे इम्तिहान का
इतना बुरा हाल है दिल-ए-बेज़ुबान का
है यही तो वक़्त मेरे इम्तिहान का

बेदर्दी है, तू तो मेरा दर्द जाने ना
मेरी आँखों की भाषा को तू पहचाने ना
आ मिल के मिटा दे ये दूरियाँ

खन-खन करती है, छन-छन करती है, तुझ पे मरती है
ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ

सुन क्या कहती है, आहें भरती है...
सुन क्या कहती है, आहें भरती है, मुझ से डरती है
ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ
ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ

(छम-छम छनन, छम-छम छनन)
(छम-छम छनन, छम...)
(छम-छम छनन, छम-छम छनन)
(छम-छम छनन, छम-छम...)

कहना नहीं मानती, मुझ को सताती है
सारी-सारी रात ये मुझ को जगाती है
कहना नहीं मानती, मुझ को सताती है
सारी-सारी रात ये मुझ को जगाती है

तनहाई में ये तो मुझ को प्यास देती है
साँझ-सवेरे बस ये तेरा नाम लेती है
तू ना समझेगा मेरी मजबूरियाँ

सुन क्या कहती है, आहें भरती है, मुझ से डरती है
ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ

खन-खन करती है, छन-छन करती है...
खन-खन करती है, छन-छन करती है, तुझ पे मरती है
ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ
ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ

(ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ)
(ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ)
(ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ)
(ये नीली-पीली चूड़ियाँ, ये नीली-पीली चूड़ियाँ)



Credits
Writer(s): Pandy Sameer (t), Rathod Shravan, Saifi Nadeem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link