Mera Desh (Sad Version)

लूटा दी हँस के जाँ अपनी
नहीं हमको है ग़म इसका
ख़ुशी है हमने मिटकर भी
अदा कुछ फ़र्ज़ कर डाला

चंद साँसें हैं अब बाकी
करनी है यारों हिफ़ाज़त अभी
तुम हो मेरा देश

मेरा देश रे हुआ रे रौशन (देश रे)
मेरा देश रे हुआ रे रौशन (मेरा देश रे)



Credits
Writer(s): Sneha Khanwalkar, Sahid Hamdani, Veer Pandya, Sahil Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link