Om Namah Shivay

ॐ से शिव को याद करो
नमः से शिव का ध्यान धरो
शिवाय असुर संघार करे

हे भक्तों के पालनहारे
हे भक्तों के पालनहारे
भक्तों की, प्रभू, करो सहाय

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
हर-हर भोले, नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
हर-हर भोले, नमः शिवाय

जो भी शरण में शिव तेरी आए
उस की विपदा दूर हो जाए
ॐ नमो-नमो नमः शिवाय
ॐ नमो-नमो नमः शिवाय

जो भी शरण में शिव तेरी आए
उस की विपदा दूर हो जाए
शिव गंगा तेरी जटा में धारे
भागीरथी तप कर के पाए

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
हर-हर भोले, नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
हर-हर भोले, नमः शिवाय

डम-डम-डम-डम डमरू बाजे
गले बीच में सर्प विराजे
हे अभिलाषी, हे कैलाशी
शरण पड़े राजे-महाराजे
ब्रह्मा-विष्णु ध्यान लगाए

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
हर-हर भोले, नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय
हर-हर भोले, नमः शिवाय



Credits
Writer(s): Shabbir Ahmed, Raghav Sachar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link