Samjhote

इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
रह गए हम तेरे होते-होते
रह गए तुम मेरे होते-होते

तेरे बिन साँसे है कम
कैसे सहेंगे ये ग़म
कहने लगी है आँखे रोते-रोते

इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
रह गए हम तेरे होते-होते
रह गए तुम मेरे होते-होते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते

तेरी ज़रूरत थी
और तू ही मुझसे
जाने क्यूँ मीलों दूर हुई?

कच्चे मकानों सा
ढह गया दिल ये
सीने में ऐसी चोट लगी

तेरी ज़रूरत थी
और तू ही मुझसे
जाने क्यूँ मीलों दूर हुई

कच्चे मकानों सा
ढह गया दिल ये
सीने में ऐसी चोट लगी

तेरी है मुझको आदत
तेरे बिन है ये हालत
देखा है अश्क़ों को भी आँसू पिरोते

इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते
रह गए हम तेरे होते-होते
रह गए तुम मेरे होते-होते
इश्क़ में ऐसे करने पड़े समझौते



Credits
Writer(s): Anjjan Bhattacharya, Kumaar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link