Babuni Tere Rang Mein

हाँ, रंगों की कटोरी हूँ, tongue से चटोरी हूँ
चाहूँ मैं colorful, पिया
चाहत की तरंगों में, डूबी हूँ मैं रंगों में
Pink, pink मोरा जिया

गीली-गीली सी, हाँ
गीली-गीली मेरी धार, आजा, देख ले फुहार
पिचकारी नहीं, ये तेरे love का शिकार

बबुनी, तेरी रंग में, हाँ, तेरे रंग में
बबुनी, तेरी रंग में मैं और थोड़ा young हो गया
मैं भोला-भाला लल्ला ५६ inch दबंग हो गया
Ayy, बबुनी, तेरी रंग में मैं और थोड़ा young हो गया

कुल्हड़ में whiskey तो सैयाँ जी हैं risky
हाय, कुल्हड़ में whiskey तो सैयाँ जी हैं risky
मारे ignore, मैं दीवानी हुई जिसकी

हाँ, मैंने पी ली है, हाय
पी ली, पी ली मैंने चार की हैरान ठेकेदार
मुझको मजनूँ बना के दे-दे लैला वाला प्यार

हाय, बबुनी, तेरी रंग में, हाय, तेरे रंग में
बबुनी, तेरी रंग में मैं और थोड़ा young हो गया
मैं भोला-भाला लल्ला ५६ inch दबंग हो गया
बबुनी, तेरी रंग में मैं और थोड़ा young हो गया

खींचे जैसे चुँबक emotion तेरा
हाँ, मैं भोला-भाला लल्ला ५६ inch दबंग हो गया
नाम सारे जिले में रोशन तेरा
हो-री, बबुनी, तेरी रंग में मैं और थोड़ा – हो गया



Credits
Writer(s): Salim Sadruddin Merchant, Sulaiman Sadruddin Merchant, Dr.sagar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link