Kahin Mujhe Pyar Hua Toh Nahin - Jhankar

तुझे ना देखूँ तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है

तुझे ना देखूँ तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है

दिल हो के जुदा तुझसे रह पाता नहीं है
कोई भी मेरे दिल को समझाता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है

तुझे ना देखूँ तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है

जागी-जागी सोऊँ, सोए-सोए जागूँ
मिलने की तुझसे दुआएँ माँगू
तनहा गुज़रते नहीं ये मेरे दिन
अच्छी ना लगे ये दुनिया तेरे बिन

मीठी-मीठी, ठंडी-ठंडी आहें भरूँ
बैठे-बैठे तेरा इंतज़ार करूँ, इंतज़ार करूँ

ऐसे में कोई मुझको बहलाता नहीं है
ऐसे में कोई मुझको बहलाता नहीं है
तुझे ना देखूँ तो चैन मुझे आता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है

तुझे ना देखूँ तो चैन मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है

यादें तेरी, तेरा ही ख़्याल रहें
दर्द सताए, बुरा हाल रहें
ऐसा पहले तो कभी भी ना हुआ
कैसे तूने मेरी धड़कन को छुआ?

पल-पल दिल बेक़रार रहें
मुझे बस तेरा इंतज़ार रहें, इंतज़ार रहें

उलझन ये मेरी कोई सुलझाता नहीं है
उलझन ये मेरी कोई सुलझाता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और मुझे भाता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है

दिल हो के जुदा तुझसे रह पाता नहीं है
कोई भी मेरे दिल को समझाता नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है

कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है
कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link