Nai Jeena Mainu, Pooja Bisht

हो...
तेरी जुदाई दिल को कितना सताए
दूरी तेरी हाए मुझको रास नहीं आऐ
रेंदा हर पल तेरा ही ख़याल
ओ यारा पुच्छ ले णा आके मेरा हाल
बेहाल हूं मैं

वे आजा माहिया वे आजा तू
तेरे बिन नहीं जीणा मैन्नू

हाथों में जो तेरा हाथ नहीं तो
उंगलियां ये मेरी हो गई खफा़
होंठों पे तेरी जो बात नहीं तो
लफ्ज़ों ने भी है कर ली दग़ा
आंखें रोई कितनी हाए, आंसू नहीं आए
यादें ये तेरी लम्हा-लम्हा तरसाए
बाहें करती है तेरा इंतज़ार
ओ जाए, कोई तो बताए मेरा हाल
बेहाल हूं मैं
वे आजा माहिया वे आजा तू
तेरे बिन नहीं जीणा मैन्नू

मैं शज़र हूं, तुम ज़मीं
तुम्हारे बिन मैं कुछ नहीं
रहो दिल-ओ-दिमाग़ में
सिर्फ़ तुम्हीं तुम्हीं तुम्हीं तुम्हीं

बैरी ज़माना समझे यहां ना
इश्क़ है जीने की वजह
मुझको बुलाएं, तेरी वफाएं
तोड़ूं मैं रस्में, कर लूं ख़ता
लांघूं मैं हदें सारी, एक तेरे ख़ातिर
रूह मैं बसा तू मेरी, दुनिया ये काफ़िर
यारा थाम ले ना ऐसे इस बार
ओ जिंद बीते मेरी सारी तेरे नाल
दुआ है यही

वे आया माहिया वे आया तू
छड्ड के जैय्यो ना मैन्नू
(वे मेरा माहिया वे आया
सारे जग्ग नूं छड्डके
मेरे नाल)



Credits
Writer(s): Atish Badoliya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link