Main Hoon Na Tere Saath (From "Saina")

तेरी इन साँसों के एहसासों को यूँ क़रीब रखता हूँ
तेरी हर खुशी को और दर्दों को मैं अपना समझता हूँ

तू मुस्कुराए, दिल ये ही चाहे
डरने की है नहीं अब कोई बात

मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
ना कोई था, ना होगा तेरे बाद
मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
कर ले तू पूरे सारे तेरे ख़ाब

देखो ना तुम ज़रा, कोई नहीं यहाँ, दोनों ही बेक़रार हैं
ऐसे कभी ना थी किसी की आदतें, जो भी है, पहली बार है
जाऊँ कहीं भी मैं, तेरी ये खुशबुएँ रहती हमेशा साथ हैं
माँगी नहीं कभी मैंने कोई दुआ, तू जब से मेरे पास है

Mmm, बाँहों में तेरी बर्बाद होंगे
चाहे सुबह से हो जाए रात

मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
ना कोई था, ना होगा तेरे बाद
मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
कर ले तू पूरे सारे तेरे ख़ाब

हो रहे हैं जुदा दोनों तो क्या हुआ? ये फ़ासले हैं नाम के
जब भी तेरा मुझे मिलने का मन करे, आ जाऊँगा मैं सामने
लम्हे जुदाई के आएँगे-जाएँगे, ना बदलेगा प्यार ये
वादा है ये मेरा, ज़िंदगी भर तेरा करूँगा इंतज़ार मैं

Mmm, अब ना क़दम ये पीछे हटेंगे
हो जाए दुनिया चाहे ख़िलाफ़

मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
ना कोई था, ना होगा तेरे बाद
मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
कर ले तू पूरे सारे तेरे ख़ाब



Credits
Writer(s): Kunaal Vermaa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link