Astra

ਕਹਿੰਦੀ ਮੈਨੂੰ लेजा तेरे ਨਾਲ
यहां मुझे छोड़ो मत तुम
दिल मेरा तोड़ो मत तुम
तेरा मेरे फांसले
मैने कागज़ों पे लिखे
हम तुझसे ही ना मिले
पर हर जगह तू दिखे
Everyday i feel like ohhh
तू मेरा बन चुका सुकून
आंसू चाहे के भूला दूं
तेरे चहरे को मिटा दूं दिल से

अभी (अब - अब अभी) तुझे फ़ुर्सत नही है
कैसे तुझे तेरे हाल पे छोडूं
मेरे दिल में जो थोड़ी जगह दी
उसे इतना ना कब्जे में कर तू

हाए मैं अब हो गई पागल
तूने आशिक़ी मान ली कागज़
मुझे इतना बता दे तो
चैन से जी लूं

के तू मेरा है भी या नहीं
तू मेरा है भी या नहीं
तू मेरा है भी या नहीं
तू मेरा है भी

अब क्यों तेरी आंखें
बाते कहती नही
अब क्यू मेरे साथ
तू हर पल रहती नही
हम दोनो गुमशुदा हैं
रास्ते करें
तुझसे मिलाने की ही साजिशे

पर हो सके तो तुम
थोड़ा मेरे साथ चल लो ना
दिल की दो बातें कर लो ना
हम तुम कहीं दूर जाके रहें
जहां पे बनाया तुझे हो खुदा ने
हम तुमको वहां पे नही हारेंगे
फिर बोलेंगी नज़रें ये तेरी
तू नज़रों ही नज़रों मे
हमको चुरा ले

तू तेरी किताबों में नज्में बना दे
मैं महफ़िल में आना नही छोड़ूंगी
जो चुभने लगी है ये बातें
तो तेरी कसम के मैं
फिर से नही बोलूंगी

बस ऐसे ही जाना पड़ा उसे भी
और मुझको भुलाना पड़ा उसे भी
और वो भी ये जानती खोया है क्या

ਕਹਿੰਦੀ अब तू मेरा है भी या नहीं
Yeah yeah
ਕਹਿੰਦੀ अब तू मेरा है भी या नहीं
Yeah yeah
ਕਹਿੰਦੀ अब तू मेरा है भी या नहीं
Yeah yeah
ਕਹਿੰਦੀ अब तू मेरा है भी या नहीं
Yeah yeah
ਕਹਿੰਦੀ अब तू मेरा है भी या नहीं

अब लोगों में मशहूर है कहानियां
के मैने मेरा जानवर जगा दिया
अब मुझे लोगों से मिले दुआएं कम
इन लोगों को मैंने हैवान से मिले दिया



Credits
Writer(s): Deepak Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link