Aa Leke Chalun Tujhko (Female)

आ, लेके चलूँ तुझको एक ऐसे देश में
आ, लेके चलूँ तुझको एक ऐसे देश में
मिलती हैं जहाँ ख़ुशियाँ परियों के भेस में
मिलती हैं जहाँ ख़ुशियाँ परियों के भेस में
परियों के भेस में

आ, लेके चलूँ तुझको...

हो चाँद चाहे आधा, हो फिर भी रोशनी
हो चाँद चाहे आधा, हो फिर भी रोशनी
उम्मीद जो ना छूटे हर बात है बनी
रातों के सुर से निकले सुबह की रागिनी

लोरी तुझे सुनाऊँ...
लोरी तुझे सुनाऊँ बचपन की एक मैं
लोरी तुझे सुनाऊँ बचपन की एक मैं
मिलती हैं जहाँ ख़ुशियाँ परियों के भेस में
मिलती हैं जहाँ ख़ुशियाँ परियों के भेस में
परियों के भेस में

आ, लेके चलूँ तुझको...

मैं आसमाँ को खिड़कियों से घर में लाई हूँ
मैं आसमाँ को खिड़कियों से घर में लाई हूँ
सारे के सारे तारे यहाँ चुन के लाई हूँ
सपनों में रंग मन के यूँ ही भरती हूँ

हर दर्द भूल जाऊँ...
हर दर्द भूल जाऊँ यूँ ही खेल-खेल में
हर दर्द भूल जाऊँ यूँ ही खेल-खेल में
मिलती हैं जहाँ ख़ुशियाँ परियों के भेस में
मिलती हैं जहाँ ख़ुशियाँ परियों के भेस में
परियों के भेस में

आ, लेके चलूँ तुझको...

देना तू मन की शक्ति मालिक मेरे मुझे
देना तू मन की शक्ति मालिक मेरे मुझे
मेरी कथा-व्यथा, है सब पता तुझे
मैं जब भी डगमगाऊँ, तू थामना मुझे

छोड़े हैं स्वप्न सारे...
छोड़े है स्वप्न सारे तेरी देख-रेख में
छोड़े है स्वप्न सारे तेरी देख-रेख में
मिलती हैं जहाँ ख़ुशियाँ परियों के भेस में
मिलती हैं जहाँ ख़ुशियाँ परियों के भेस में
परियों के भेस में

आ, लेके चलूँ तुझको...

Mmm-hmm-hmm-hmm
ला-ला-ला-ला-ला-ला
Mmm-hmm-hmm-hmm
ला-ला-ला-ला-ला-ला
Mmm-hmm-hmm-hmm
Hmm-hmm-hmm (shh!)



Credits
Writer(s): Pamela Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link