Yeh Tera Saath

ज़िंदगी की हर ख़ुशी को तुमसे कहा
ज़िंदगी ने हर ग़म भी तुमसे कहा
जब कोई भी ना था, तुम थे वहाँ
तुम हर वक़्त साथ थे जो भी हुआ

तुम जो पास हो तो क्या है फ़िकर?
तुम ना हो तो ना जाने क्या हो इधर
तेरा हाथ हो इस कंधे पर
छूटे ना साथ तेरा, ओ, बेख़बर
ये तेरा साथ

इतने सालों तक तुम थे यहाँ
कभी शक़ ना मुझ पे तूने किया
जो भी मैंने कहा, तुमने सुना
मेरी सारी ग़लती को माफ़ किया

तुम जो पास हो तो क्या है फ़िकर?
तुम ना हो तो ना जाने क्या हो इधर
तेरा हाथ हो इस कंधे पर
छूटे ना साथ तेरा, ओ, बेख़बर
ये तेरा साथ
हो, ये तेरा साथ



Credits
Writer(s): Malay Vyas, Ansh Chomal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link