Oh Jaana

हाँ, जब से तुम को देखा है
क्या ख़ुमार छाया है
नींद भी नहीं आई
चैन भी ना आया है

ओ, जब से तुम को देखा है
क्या ख़ुमार छाया है
नींद भी नहीं आई
चैन भी ना आया है

बेख़ुदी का आलम है
क्या हसीन मौसम है
पास मेरे आजा ना तू
ना कर बहाना (ना कर बहाना)

ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ

खोया रहूँ तुझमें मैं
जाऊँ जहाँ, देखूँ जहाँ-जहाँ
तेरा नशा सर पे है
चढ़ा, बढ़ा जाने कहाँ-कहाँ

ओ, खोया रहूँ तुझमें मैं
जाऊँ जहाँ, देखूँ जहाँ-जहाँ
तेरा नशा सर पे है
चढ़ा, बढ़ा जाने कहाँ-कहाँ

अक्स तेरा आँखों में
मेरे नज़र आया है
असर तेरी चाहत का
रूह तक समाया है

बेबसी की रातें हैं
ऐसे क्यू सताना? (ऐसे क्यू सतना?)

ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ

ढूँढूँ तुझे हर पल मैं
गली-गली, शहर-शहर
देखूँ तुझे दर-दर पर
जहाँ-जहाँ जाए मेरी नज़र

हो, ढूँढूँ तुझे हर पल मैं
गली-गली, शहर-शहर
देखूँ तुझे दर-दर पर
जहाँ-जहाँ जाए मेरी नज़र

नींद तेरे ख़्वाबों की
राह देखे रोज़ाना
इंतज़ार रुक जाएगा
सोच के ये सो जाना

नासमझ ये नादाँ दिल
आ के समझा ना (आ के समझा ना)

ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ

ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ
ओ, जानाँ, ओ, जानाँ



Credits
Writer(s): Ali Khan Roomani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link