Us Bansuri Wale Ki

उस बाँसुरी वाले की, लीले घोड़े वाले की...
उस बाँसुरी वाले की, लीले घोड़े वाले की गोदी में सो जाऊँ
मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ
(मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ)

देखी दुनिया दीवानी (देखी दुनिया दीवानी)
ये मतलब की मस्तानी (ये मतलब की मस्तानी)
बिन मतलब रुख़ ना जोड़े, यहाँ नित-नित नई कहानी
(बिन मतलब रुख़ ना जोड़े, यहाँ नित-नित नई कहानी)

किस-किस को छोड़ूँ, बाबा...
किस-किस को छोड़ूँ, बाबा, किस-किस को अपनाऊँ
मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ
(मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ)

सुख-दुख पहलू जीवन के (सुख-दुख पहलू जीवन के)
बस वहम ही हैं ये मन के (बस वहम ही हैं ये मन के)
कोई हँस-हँस कर सहता है, कोई सहता है तन-तन के
(कोई हँस-हँस कर सहता है, कोई सहता है तन-तन के)

जीवन की पहेली उलझी...
जीवन की पहेली उलझी, मैं कैसे सुलझाऊँ?
मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ
(मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ)

बंधन दुनिया के झूठे (बंधन दुनिया के झूठे)
कोई माने, कोई रूठे (कोई माने, कोई रूठे)
Sanju, चाहे जग छूटे, ये तार कभी ना टूटे
(Sanju, चाहे जग छूटे, ये तार कभी ना टूटे)

बस इतनी कृपा कर दे...
बस इतनी कृपा कर दे, मैं तेरा हो जाऊँ
मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ
(मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ)

उस बाँसुरी वाले की, लीले घोड़े वाले की गोदी में सो जाऊँ
मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ
(मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ)

(मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ)
(मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ)
(मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ)
(मेरा जी करता है, श्याम के भजनों में खो जाऊँ)



Credits
Writer(s): Deepanker Saha, Sanju Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link